बुलंदशहर, जुलाई 16 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय डिगंबर डिग्री कॉलेज डिबाई में बतौर मुख्य अतिथि आए प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि अब आईएएस से लेकर नीट तक मुफ्त कोचिंग मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिबाई विधानसभा क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए अब दूर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि कोई भी छात्र संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाएं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से अब ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को भी उच्च स्तर की कोचिंग और मार्गदर्शन सुलभ होगा। कहा कि यह कोचिंग सेंटर से डि...