बिजनौर, अप्रैल 30 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन प्रधान और सचिव उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने सीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन नहीं है वहां ग्राम प्रधान और सचिव से संपर्क कर वजन मशीन की व्यवस्था करें। जिले में 3236 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन से नौनिहालों के साथ गर्भवती महिलाओं का वजन होता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चार तरह की मशीन होती है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इन्फेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, इन्फेंट वेइंग स्केल और मदर कम चाइल्ड वेइंग स्केल आदि मशीन होती है। इन वजन मशीनों से बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं का वजन होता है। इन वजन मशीनों से अलग-अलग तरह से बच्चों कर वजन लिया जाता है। डीएम जसजीत कौर ने सीडीपीओ को निर्देश दिए है कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन नहीं है वहां प्रधान और सचिव ...