हाथरस, जून 2 -- देशी प्रजाति के साथ ज्यादा आक्सीजन देने वाले रोपे जाएंगे पौधे इस साल जिले में 22 लाख पौधों का होगा रोपण, नर्सरियों में तैयार हो रहे पौधे हाथरस। जिले में आंगनबाडी केंद्र व योजनाओं के लाभार्थी अपने यहां सहजन के पौधें रेापेंगे। साथ ही इस बार देशी प्रजाति के ज्यादा आक्सीजन वाले पौधे रोपने पर ज्यादा ध्यान रहेगा। इस साल जिले में 22 लाख पौधे रोपे जाएंगे। नर्सरियों मं इस वर्ष लगने वाले पौधों को तैयार किया जा रहा है। शासन स्तर से साल दर साल पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। जिले में कई वनों के अलावा सबसे खास बात यह है कि जिले के आंगनबाडी केंद्रों व केंद्र व प्रदेश सरकार के लाभार्थियों को सहजन के पौधे दिए जाएंगे। इसके अलावा इस बार पौधरोपण में ज्यादा आक्सीजन देने वाले पौधे जैसे पीपल, नीम, अशोक, आंवला, पाकड़ आदि के पौधे रोपे जाएंग...