मेरठ, जुलाई 30 -- शास्त्रीनगर एल ब्लॉक स्थित आवासीय भवन में बिना लाइसेंस चल रहे अस्पताल में आवास विकास परिषद को सीलिंग की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हरी झंडी दे दी है। एल ब्लॉक शास्त्रीनगर स्थित नेशनल हॉस्पिटल और प्रमोद हॉस्पिटल ने भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने के लिए तीन दिन का समय मांगा था। समय सोमवार को पूरा होने पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने आवास विकास पत्र लिखकर अवगत करा दिया कि अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करा दिया गया है। अब परिषद पूरे परिसर को सील कर सकता है। इसके अलावा सरधना स्थित हिमालय हॉस्पिटल का नक्शा पास नहीं था। इसकी भी सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए एमडीए को पत्र जारी कर दिया गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...