अयोध्या, जुलाई 10 -- अयोध्या, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के विलय के खिलाफ आवाज उठाने वाले परिषदीय शिक्षकों ने विलय के खिलाफ अदालत से राहत न मिलने पर अपने आंदोलन का रुख ही बदल दिया गया है। शिक्षकों ने अब अवैध रूप से संचालित विद्यालयों को बंद कराने की मुहिम छेड़ दी है। इसके पीछे मंशा यही है कि बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद होंगे तभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चे पढ़ने आएंगे और विद्यालय बंद होने से बच सकेंगे। परिषदीय विद्यालय मर्जर नीति के विरोध में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व और प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने अपनी बाह में काली पट्टी बांधकर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन दिया गया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों को बंद किए जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई। सं...