वॉशिंगटन, जनवरी 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद से अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच बुधवार को उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि वह अवैध प्रवासियों के लिए एक डिटेंशन सेंटर बनाएंगे जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों को एक साथ रखा जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि वह अवैध रूप में अमेरिका में रह रहे लोगों को क्यूबा के पूर्वी छोर पर स्थित कुख्यात ग्वांतानामो जेल में रखने का योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि इस जेल को 9/11 के हमलों के बाद बनवाया गया था जहां सबसे खतरनाक आतंकियों को रखा जाता था। इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को बिना मुकदमे के हिरासत में लेने की इजाजत देने वाले कानून को मंजूरी दे दी। यह दूसरे कार्यकाल में ट्रंप द्वारा साइन किया गया पहला कानून भी बन ग...