प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रयागराज मेला प्राधिकरण के बीच मौनी अमावस्या से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 18 जनवरी से ही अपने शिविर के बाहर डेरा जमाए शंकराचार्य को मेला प्रशासन ने नोटिस भेजकर मेला क्षेत्र से हमेशा के लिए बेदखली की चेतावनी दी है। प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मौनी अमावस्या के दिन वो(अविमुक्तेश्वरानंद) बिना अनुमति बग्घी लेकर संगम नोज पर आए। इसके पूर्व उन्होंने बैरियर तोड़ा और उनके समर्थकों ने मार्ग अवरुद्ध किया। जिससे भगदड़ और भारी जनहानि हो सकती थी। इसके साथ ही बोर्ड पर शंकराचार्य लिखने के कारण मेले में भ्रांति फैल रही है, जिससे न्यायालय के आदेश की अवहेलना हो रही है। 18 जनवरी को जारी इसी नोटिस के आधार पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ...