अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या संवाददाता। जिले में तेंदुए की आहट थमने का नाम नहीं ले रही है। सैन्य क्षेत्र में तेंदुए के फंसने और उसको रेस्क्यू कर वन्य जीव क्षेत्र में भेजवाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अयोध्या धाम क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की शिकायत कर दी। शिकायत और सूचना के बाद वन विभाग ने टीमें गठित कर काम्बिंग शुरू कराई है। लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के किनारे स्थित मांझा बरेहटा और मांझा तिहरा के सुनसान इलाके में जंगली जीव के विचरण की बात कही जा रही है। नेउर का पुरवा गांव निवासी लोगों का कहना है कि इधर बीच लगभग एक सप्ताह से खेतों की तरफ तेंदुआ घूमता देखा जा रहा है। खेत की तरफ गए लोगों ने जंगली जानवर के पैरों के निशान भी देखे हैं और मामले की जानकारी वन विभाग को दी है। पूर्व में भी इस क्षेत्र में किसी जंगली जानवर के विच...