नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी पॉपुलर सिटी कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ को अब अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध करवा दिया है। यह कदम ओबेन इलेक्ट्रिक की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाना चाहती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सिर्फ 618 यूनिट से पीछे रह गई मारुति ब्रेजा, इस SUV ने हथिया ली नंबर-1 की कुर्सी अब Rorr EZ बाइक की बुकिंग अमेजन (Amazon) पर शुरू हो गई है। यह 3।4 kWh और 4।4 kWh दो मॉडल में मिलती है। पहले मॉडल की कीमत 1,19,999 रुपये है, जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये है। इन कीमतों में 20,000 की छूट पहले से शामिल है। अमेजन (Amazon) के साथ ...