जयपुर, मई 26 -- राजस्थान में बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया पर कोई ठोस निर्णय पेश नहीं कर सकी। कोर्ट ने सरकार को आखिरी मौका देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 1 जुलाई निर्धारित की है और स्पष्ट किया है कि उस दिन निर्णय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) विज्ञान शाह ने कोर्ट को बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की व्यस्तताओं के चलते निर्णय नहीं लिया जा सका। उन्होंने बताया कि 20 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के चलते आगे विचार-विमर्श नहीं हो पाया। कोर्ट ने सरकार की इस दलील को सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय की और यह भी कहा कि ...