बांका, जुलाई 5 -- बांका। निज प्रतिनिधि सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को दुरूस्त किया जा रहा है। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए बच्चों की उपस्थिति और उसके होमवर्क का भी ख्याल रखा जा रहा है। अब स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति व उनके होमवर्क से लेकर सरकार की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उनके अभिभावकों को दी जायेगी। इसके लिए स्कूलों में विशेष अभिभावक - शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसमें स्वागत सप्ताह के दौरान गृह कार्य एक्सपे्रस से लेकर गणित एक्सप्रेस तक में अव्वल आए बच्चों का नाम लिखा जाएगा। जिन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीटीएम का मुख्य उदेश्य अभिभावकों को बच्चों की नियमित विद्यालय उपस्थिति के महत्व के प्रति जागरूक करना एवं सरकार की ओर से बच्...