कटिहार, जून 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के सरकारी स्कूलों में अब विकास की योजनाएं खुद अभिभावक तय करेंगे। विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से स्कूल की निगरानी, संचालन और योजना निर्माण की जिम्मेदारी अब समुदाय के हाथों में होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिले भर की शिक्षा समितियों को जून से अगस्त तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव के निर्देश के अनुसार, हर स्कूल की विकास योजना अब बजट से दो माह पहले शिक्षा समिति के सदस्य तैयार करेंगे। इसके लिए 'लोक संवाद प्रशिक्षण मॉड्यूल' बनाया गया है, जिसके माध्यम से समिति सदस्यों को उनकी भूमिका, जिम्मेदारियों और योजनाओं की समझ दी जाएगी। एक बैच में 42 सदस्यों को किया जाएगा प्रशिक्षित प्रशिक्षण की शुरुआत से पहले समिति सदस्यों का पूर्व ज्ञान परीक्षण और स...