बिजनौर, अक्टूबर 9 -- महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चल रहे "मिशन शक्ति" अभियान के तहत अब बिजनौर रोडवेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही बिजनौर डिपो की सभी अनुबंधित बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस फैसले के बाद न केवल चालक-परिचालकों की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि बसों में यात्रियों, खासकर महिला यात्रियों के साथ होने वाले अपराधों पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी। वर्तमान में डिपो में करीब 42 अनुबंधित बसें संचालित हैं। परिवहन निगम के मुरादाबाद क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश के तहत सभी अनुबंधित बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने है। एआरएम मुरादाबाद के आदेश में कहा गया है कि सभी अनुबंधित बस संचालक मिशन शक्ति के तहत अपनी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जा...