दिल्ली, मई 12 -- दिल्ली पुलिस जल्द ही एक 'रिवर्स इमेज सर्च' सॉफ्टवेयर तैनात करेगी जो संदिग्धों के स्केच का अपने आपराधिक तस्वीरों के डेटाबेस से मिलान कर सकता है। इससे आरोपियों की पहचान करने में लगने वाला समय और प्रयास काफी कम हो जाएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विकसित किया जा रहा यह इमेज रिकंस्ट्रक्शन सॉफ्टवेयर,चश्मदीदों के बयानों के आधार पर तैयार किए गए चेहरे के रेखाचित्रों (Sketches) को पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद डिजिटल तस्वीरों से तुरंत मिलाने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करेगा। एक पुलिस सूत्र ने बताया,"पहले इस तरह की तुलना मैन्युअल रूप से करनी पड़ती थी,जिसमें बहुत समय लगता था और सटीकता की कमी होती थी। यह नया सॉफ्टवेयर इस प्रक्रिया को स्वचालित कर देता है और संदिग्धों की पहचा...