भभुआ, फरवरी 19 -- कैबिनेट की बैठक में 14 नवंबर 2024 मिली थी मंजूरी, मुख्यमंत्री ने 18 फरवरी को अधौरा में इसका किया शिलान्यास इलेट्रिक बिजली कटने पर सोलर प्लांट से होती रहेगी विद्युत आपूर्ति नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड में पहली बार 24 घंटे मिलेगी बिजली 84 करोड़ 89 लाख रुपए खर्च करेगी सरकारी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के 105 गांवों में इलेक्ट्रिक बिजली आपूर्ति होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पहाड़ी व वन क्षेत्र में ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण कार्य शुरू कराने के लिए शिलान्यास किया। हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा अधौरा से ही कैमूर व रोहतास जिलों की इस परियोजना का शिलान्यास किया है, जिसपर 117.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें कैमूर के लिए 84.89 करोड़ एवं रोहतास के लिए 32.91 क...