पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब अगस्त के अंत तक वर्षा नहीं होगी और मोटे तौर पर मौसम सूखा सूखा रहेगा मगर यत्र तत्र बूंदाबांदी के असर अभी भी बने हुए हैं। हालांकि इस बीच आसमान में बादल छाया रहेगा और पूरब की ओर से समुद्र समीर का असर रहेगा जिससे आद्रता हमेशा बढ़ी हुई रहेगी। जाहिर है जब आद्रता बढ़ी हुई रहेगी और उस पर अगर धूप का असर रहा तो उमस बढ़ जाएगी और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। इस बीच रविवार का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 97 प्रतिशत और शाम की आद्रता 80 प्रतिशत रही। आंकड़ों के अनुसार रविवार की दोपहर तक 4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। -कैसा रहेगा सोमवार का मौसम:- पूर्णिया में सोमवार को मौसम बारिश वाला रहने की संभावना है। तापमान 26 ...