नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- अक्षय कुमार की वाइफ ओटीटी शो होस्ट कर चुकी हैं। अब मिस्टर खिलाड़ी की टीवी पर धमाकेदार एंट्री हो रही है। दुनिया का पॉप्युलर गेम शो व्हील ऑफ फॉर्च्युन इंडिया में भी आ रहा है। अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इससे जुड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है। अक्षय कुमार इसे होस्ट करेंगे। सोनी टीवी ऑफिशियल ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है। फैन्स इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यहां जानें क्या है व्हील ऑफ फॉर्च्यून्स और यह केबीसी से कैसे अलग है।अक्षय लोगों को करेंगे मालामाल सोनी चैनल ने शो का टीजर इंस्टाग्राम पर डाला है। अक्षय की फोटो के साथ पोस्टर पर लिखा है, दुनिया का सबसे पॉप्युलर गेम शो, भारत को नमस्ते बोलने वाला है। साथ में लिखा है, ये शो 8 एमी अवॉर्ड्स का विनर है। 40 से ज्यादा देशों में इसके वर्जन्स आ चुके हैं। यूएसए का नंबर 1...