बांका, सितम्बर 23 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में उत्पादन होने वाले बीजों की पहुंच अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक होगी। इसको लेकर कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। यहां के किसानों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जोडा जा रहा है। जिससे यहां के किसानों के उत्पादों की बिक्री राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी की जा सके। इसके बाद अब जिला मुख्यालय में बीज विशलेषण प्रयोगशाला स्थापित किए जा रहे हैं। जिसका उदेश्य उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन किए जाने के साथ ही क्षेत्र के किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना है। जिससे यहां के किसान विश्वसनीय और प्रमाणित बीजों का उपयोग कर अपने फसलों की पैदावार बढा सकें। यहां स्थापित होने वाले बीज विशलेषण प्रयोगशाला में बीजों की अंकुरण क्षमता, भौतिक शुद्धता और रोगों ...