अयोध्या, अगस्त 29 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों संस्थानों के कुलपतियों ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। विवि के कुलपति डॉ ब्रिजेन्द्र सिंह का कहना है कि यह समझौता स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किसानों,वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस साझेदारी से कृषि शिक्षा को वैश्विक परिप्रेक्ष्य मिलेगा और दोनों देशों के छात्रों व शोधकर्ताओं को नवीनतम ज्ञान,तकनीक और शोध विधियों से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा बल्कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार और अनुसंधा...