कीव, जून 3 -- रविवार को ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च कर रूस को बड़ा झटका देने वाले यूक्रेन ने अब तीसरे दिन अंडरवाटर विस्फोट कर दुश्मन देश को फिर से हिला दिया है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने मंगलवार को कहा कि उसने रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले सड़क और रेल पुल को अंडरवाटर विस्फोटकों से उड़ा दिया है। SBU ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान में कहा कि उसने 1100 किलोग्राम TNT विस्फोटक का इस्तेमाल कर इस पुल को मंगलवार को सुबह-सुबह विस्फोट कर उड़ा दिया। इस विस्फोट से पुल के पानी के नीचे के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे रूस का क्रीमिया से संपर्क बाधित हुआ है। यह पुल यूक्रेन में तैनात रूसी सेना को रसद और हथियार पहुंचाने का प्रमुख मार्ग था।पुल पर आवागमन चालू होने का दावा दूसरी तरफ, इस पुल पर नियमित स्थिति अपडेट देने वाले आधिकारिक रूसी आउटलेट ने क...