वॉशिंगटन, नवम्बर 7 -- एक तरफ हमास और इजरायल की जंग को लेकर इस्लामिक दुनिया में उबाल है। यहूदी देश के खिलाफ कई बार इस्लामिक देशों के संगठन मीटिंग कर चुके हैं। इस बीच अमेरिका और इजरायल की ओर से इस्लामिक दुनिया के कुछ देशों को अपने साथ लाने के प्रयास भी जारी हैं। इसी के तहत कोरोना काल में अब्राहम अकॉर्ड हुआ था, जिससे बहरीन, यूएई जैसे देश जुड़े और इजरायल के साथ औपचारिक संबंधों की शुरुआत की थी। अब इस कड़ी में कजाखस्तान नया इस्लामिक देश है, जो अब्राहम अकॉर्ड का हिस्सा बनेगा। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्य एशिया का मुस्लिम बहुल देश कजाखस्तान ऐसा पहला देश होगा, जो उनके दूसरे कार्यकाल में अब्राहम अकॉर्ड का हिस्सा बनेगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस संबंध में पोस्ट करके जानकारी दी...