येरूशलम, जुलाई 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अब्राहम अकॉर्ड की बात कर रहे हैं। इसके जरिए इजरायल को इस्लामिक देशों से ही मान्यता दिलाने की कोशिश है। 2020 में संयुक्त अरब अमीरात, सूडान, बहरीन और मोरक्को ने इजरायल के साथ अब्राहम अकॉर्ड पर साइन किए थे। अब चर्चा है कि सीरिया और लेबनान भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। यही नहीं इस बीच फिलिस्तीन के भी एक बड़े गुट ने कहा है कि हम इजरायल के साथ अब्राहम अकॉर्ड में जाने के लिए तैयार हैं। यह गुट है, शेख वादी अल जाबारी के नेतृत्व वाला हेब्रोन गुट। जाबारी को अबू सनद के नाम से भी जाना जाता है। जाबारी का कहना है कि हम शांति के साथ रहना चाहते हैं। येरूशलम से दक्षिण में स्थित हेब्रोन शहर के सबसे प्रभावशाली गुट का नेतृत्व करने वाले जाबारी गुट का कहना है कि वह इजरायल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहना चा...