फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दो मोहर्रम को अलम जुलूस निकाल मातम किया गया। अब्बास हमारा है कामदार हमारा है की सदाएं बुलंद कर अजादारों ने सीनाजनी करते हुए मातम किया। कर्बला के शहीदों की याद में मजलिसे होती रही। शनिवार को लालसराय से शाम बाद अलम जुलूस उठाया गया। अलम जुलूस में बड़ी संख्या में इमाम हुसैन के चाहने वाले शामिल हुए। मौसम खराब होने के बाद भी इमाम के चाहने वालों की भीड़ रही। अलम जुलूस बूरावाली गली पहुंचा तो अजादारों की भीड़ जुलूस में और बढ़ गई। घुमना पर अजादारों ने जोरदार मातम किया। लालसराय, घुमना, चौक, पक्कापुल, तिकोना होते हुए अलम जुलूस दरगाह हजरत अब्बास पहुंचा। इस मौके पर मौलाना सदाकत हुसैन सैथली, मौलाना फरहत अली जैदी, मुनव्वर हुसैन, आफताब हुसैन, शारिफ हुसैन आदि रहे। वहीं बूरावाली गली, घेर शामू खां, ठंडी सड़...