मधुबनी, जून 22 -- जयनगर, एक संवाददाता। जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव के हरहीटोल में 48 वर्षीय युवक मो. अब्बास की गला रेत कर हत्या के बाद गांव में मातम है। मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है। माता व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अब्बास चार भाई है। चारों भाई गल्फ कंट्री के सऊदी और कतर में कार्य करता है। मृतक अब्बास व मो. इल्यास कतर में तथा साकीर और नासीर सऊदी अरब में कार्य करता है। चारों भाई में से मो. अब्बास समेत दो चचेरे भाई मो. अकबर (जो जयनगर थाना में प्राइवेट ड्राइवर है) की बेटी की शादी में आया था। रविवार को शादी थी। शनिवार की रात मिलाद का भोज था। रात्रि नौ बजे वह भोज से किसी के बुलाने पर चला गया। बाद में उसका शव मिला। मृतक के पांच संतानों में तीन बेटी है जिसमें दो की शादी हो चुकी है। तथा दो पुत्र अभी छोटा है। हत्यारों ने अब्बा...