मऊ, मई 31 -- मऊ, संवाददाता। मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को दोषी करार दे दिया है। कोर्ट में अभी सुनवाई चल रही है, दो बजे के बाद फैसला आएगा। कोर्ट परिसर में काफी गहमा गहमी बनी हुई है। बताते चलें कि मामला 3 मार्च 2022 का है। विधानसभा चुनाव के दौरान पहाड़पुर मैदान में जनसभा के दौरान अब्बास अंसारी ने प्रशासन को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद प्रशासन से हिसाब-किताब करेंगे और सबक सिखाएंगे। एसआई गंगाराम बिंद की शिकायत पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद अब्बास अंसारी और इलेक्शन एजेंट मंसूर अंसारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। उन पर धारा 506, 171एफ, 186, 189, 153ए और 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ था। मामले में अभियोजन पक्ष का साक्ष्य और बहस बुधवार को ...