नई दिल्ली, मई 31 -- बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और यूपी की मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हेट स्पीच मामले में मऊ की सीजेएम कोर्ट ने उन्हें, उनके भाई उमर अंसारी और मंसूर अंसारी को दोषी करार दिया है। 2 बजे के बाद उन्हें सजा सुनाई जा सकती है। सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि अदालत, अब्बास अंसारी को कितनी सजा सुनाती है। यदि उन्हें दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई तो इसका सीधा असर अब्बास की विधायकी पर पड़ सकता है। बता दें कि 3 मार्च 2022 को विधानसभा चुनवा के दौरान मऊ में हुई एक जनसभा में अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों को देख लेने की धमकी दी थी। इसे लेकर पुलिस ने मऊ कोतवाली में अब्बास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यह भी पढ़ें- गोरखपुर में एनआईए की छापेमारी, बैंकॉक से संदिग्ध ले...