नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक को शनिवार सुबह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दु की मैनेजमेंट कंपनी ने इस खबर को कन्फर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 साल के अब्दु को शनिवार सुबह 5 बजे दुबई एयरपोर्ट पर लैंड करते ही हिरासत में ले लिया। हालांकि अब्दु ने इस पर खुद भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। दरअसल, खबर आ रही थी कि अब्दु की टीम के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा है कि हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमें पता है कि उन्हें चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इसके आगे उन्होंने कुछ नहीं बताया है और ना ही अभी तक दुबई के अथॉरिटीज ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। लेकिन अब्दु ने इन खबरों के इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद अब्दु ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह किसी इवेंट में नजर ...