नई दिल्ली, मार्च 13 -- 'लाफ्टर शेफ्स 2' से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। शो के कंटेस्टेंट अब्दु शो से ब्रेक ले रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु अपने परिवार के साथ रमजान मनाना चाहते हैं इसलिए वह 'लाफ्टर शेफ्स 2' से छोटा-सा ब्रेक ले रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि अब्दु की गैरमौजूदगी में एल्विश यादव का साथ कौन देगा। आइए बताते हैं। ईटाइम्स के मुताबिक, अब्दु की जगह करण कुंद्रा, एल्विश का साथ देंगे। याद दिला दें, पहले सीजन में करण कुंद्रा, अर्जुन बिज्लानी के पार्टनर बने थे। उन्होंने इस शो से काफी कुछ सीखा था। यानि आने वाले एपिसोड्स में अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलाइक, विकी जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी, कश्मीरा शाह और करण कुंद्रा नजर आएंगे। वहीं भारती सिंह शो होस्ट ...