नई दिल्ली, फरवरी 14 -- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का गठन भले ही नहीं हुआ है, लेकिन पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए रविंद्र सिंह उर्फ रवि नेगी अपने काम पर जुट गए हैं। रवि नेगी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें अब्दुल नाम के एक शख्स को जमीन खाली करने को कहते हुए बुलडोजर ऐक्शन की चेतावनी दे रहे हैं। रवि नेगी ने एक्स पर लिखा, 'पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त किया जाएगा। जिसके लिए मैंने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा।' इस पोस्ट के साथ रवि नेगी ने वीडियो भी शेयर किया है जो वायरल हो गया है। 51 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि रवि नेगी अपन...