हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। महिला सहकर्मी की नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बनाने वाला अब्दुल सलाम उर्फ आरिफ बड़ा खिलाड़ी था। इसने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को हिंदू साबित करने की भी कोशिश की थी। प्रोफाइल में ही भारत माता की जय के साथ अंग्रेजी में लिखा हुआ है 'डॉन्ट बदर एबाउट माई नेम आई एम नॉट मुस्लिम, आई लाइक सनातम धर्म'। मां को जब पुत्री ने अब्दुल की करतूतें बताई तो उसने डर की वजह से पुत्री को नेपाल भेज दिया। इसके बाद से अब्दुल और भड़का हुआ था। पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पति जल संस्थान में चतुर्थ कर्मचारी थे और तैनाती स्थल में परिवार सहित रहते थे। 2023 में पति का बीमारी के चलते निधन हो गया। पति के इलाज को लेकर अक्सर उसका वो बाहर रहती थी। उन दोनों के बाहर रहने का फायदा उठाकर सहकर्मी अब्दुल सलाम उर्फ आरिफ ने उसकी नाबालिग प...