लखनऊ, अक्टूबर 13 -- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती (15 अक्तूबर) पर प्रदेश के सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठियां होंगी। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इस संबंध में विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि इससे मदरसों के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगेगी। दानिश ने बताय कि प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा गया है और उनसे आयोजन बड़े पैमाने पर करवाने के लिए कहा गया है। सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएं, जिनमें छात्र-छात्राएं अपने विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में डॉ. कलाम की उपलब्धियों पर आधारित संगोष्ठियां भी करवाई जाएं। राज्य मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को...