रुडकी, जुलाई 14 -- क्षेत्र के अब्दुल कलाम चौक पर सोमवार को एक कांवड़िया संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कांवड़िए के पास कांवड़ यात्रा से संबंधित सामान मौजूद था, लेकिन वह कुछ भी बोलने या अपनी पहचान बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने कांवड़िए को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर पहुंचाया। जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि कांवड़िए की पहचान और उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...