रामपुर, अप्रैल 11 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनाने के मुकदमों से संबंधित रिकार्ड एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल हो गया है। कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के तीन गवाहों को तलब किया है। केस में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा के विधायक रहे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए थे। दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में दर्ज कराए गए इन मुकदमों में भाजपा नेता ने तर्क दिया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग अलग पैनकार्ड और पासपोर्ट बनवाए हैं। जिनका सुविधानुसार उपयोग भी किया है। इस मामले में अब्दुल्ला आजम पक्ष हाईकोर्ट चला गया था। मामला हाईकोर्ट में होने के चलते स्थानीय एमपी-एमएलए मजिस...