नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- यूपी के मेरठ में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ। हापुड़ रोड स्थित अब्दुल्ला रेजीडेंसी कॉलोनी को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ.सोमेन्द्र तोमर की शिकायत पर जांच के दौरान अब अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में आवास विकास टीम ने करीब 300 मीटर में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस, प्रशासन और आवास विकास की टीम ने दूसरे दिन भी अब्दुल्ला रेजीडेंसी के मामले की जांच की। हापुड़ रोड स्थित नौचंदी ग्राउंउ के पास निर्माणाधीन अब्दुल्ला रेजीडेंसी को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर की शिकायत पर डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर डा.दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, आवास विकास के एसई राजीव कुमार भी शामिल...