रामपुर, दिसम्बर 5 -- वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में जेल प्रशासन की शिकायत की। अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। सजा के बाद अब्दुल्ला आजम ने अपने अधिवक्ताओं से बात की। अधिवक्ता जुबैर अहमद ने कोर्ट में कहा कि जेल में हमारे मूल अधिकारों का हनन हो रहा है। जेल प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है और वकीलों को भी मुलाकात नहीं करवा रहा है। जिससे मुकदमों की पैरवी और न्याय दिलाने में असुविधा हो रही है। कोर्ट ने इस मामले में जेल अधीक्षक को तलब किया है। कोर्ट परिसर में जुटे समर्थक रामपुर। अब्दुल्ला आजम पर फैसले की जानकारी पर उनके समर्थक कोर्ट परिसर में एकत्र हो गए। पता चला कि अब्दुल्ला की व्यक्तिगत पेशी नहीं होगी, वह वीसी से पेश किए जाएंगे। इसके बाद समर्थकों के...