रामपुर, नवम्बर 21 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म के खिलाफ दो पासपोर्ट मामलों की सुनवाई निर्णायक चरण में पहुंच गई है। गुरुवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की अंतिम बहस शुरू हुई। शासन की पैरवी के लिए प्रयागराज से अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह रामपुर पहुंचे और अदालत में उपस्थित होकर सरकार का पक्ष रखा। इस केस अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी। मालूम हो भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा नेता अब्दुल्ला आजम के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए हैं दोनों ही पासपोर्ट पर उन्होंने विदेश यात्राएं की हैं। पुलिस ने बाद विवेचना आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्...