रामपुर, जुलाई 11 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दर्ज दो पासपोर्ट और पैनकार्ड मामले में दिल्ली से फारेंसिक एक्सपर्ट एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुआ और गवाही दी। इस दौरान आजम खां भी वीसी के जरिए कोर्ट से कनेक्ट रहे। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की, जो पूरी हो गई है। इस केस की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सिविल लाइंस कोतवाली में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों के माध्यम से दो अलग अलग पासपोर्ट और पैनकार्ड बनवाए हैं। आरोप है कि सपा नेता आजम खां ने अब्दुल्ला आजम के दोनों पैनकार्ड का स्वार्थ पूर्ति के चलते समय-समय पर इस्तेमाल भी किया। इस मामले में पुलि...