रामपुर, सितम्बर 18 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और तजीन फात्मा के खिलाफ कोतवाली में दर्ज मुकदमें में बुधवार को अलीगढ़ जनपद की अतरौली में तैनात तहसीलदार केजी मिश्र कोर्ट में पेश हुए और गवाही दी। उनसे जिरह के लिए छह अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है। मालूम हो कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने हमसफर रिसॉर्ट में सरकारी भूमि कब्जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर जांच की गई। तब कृष्ण गोपाल मिश्रा तहसील सदर में नायब तहसीलदार थे। उन्होंने जांच कर शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि राजस्व टीम ने जांच और पैमाइश के बाद पाया कि एक गाटा संख्या, जो ग्राम सभा की है और वह अभिलेखों में खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है। इसके अतिरिक्त दो गाटा संख्या पर रास्ता दर्ज है। इन सभी को हमसफर रिसार्ट की चारदीवारी में मिलाकर कब्जा कर लिया गया है...