अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रही अब्दुल्लाह हॉल की छात्राओं को वार्डन जबरन रोककर पिटाई कर दी। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो गेट बंदकर उनके साथ गाली गलौज की गई। यही नहीं छात्राओं को परिजनों के नाम डराया भी गया। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर से की है। एएमयू में चले रहे प्रदर्शन के दौरान सोमवार को इंतजामिया की तानाशाही देखने को मिली। यह इंतजामिया का तानाशाही ही है कि अब्दुल्लाह हॉल की छात्राओं को प्रदर्शन में जाने से रोकने के लिए पिटा गया। इतना ही नहीं उन्हें गाली भी सुनाई गई। यह कृत्य महज एक वार्डन द्वारा किया गया। आखिर वार्डन को इतनी हिम्मत किसने दे दी कि छात्राओं की सुरक्षा के बजाय उनसे मारपीट की जाए। छात्राओं ने आरोप है 10 अधिक छात्राओं को पीटा गया। इस संबंध मे...