मेरठ, फरवरी 19 -- मेरठ। सोमवार को भावनपुर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने एक ठेकेदार का मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। भावनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला खालसा अब्दुल्लापुर निवासी विनय सागर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार हैं। 17 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी दुकान का शटर गिराकर कहीं गया था। लौटते समय उसका मोबाइल बजने लगा। जेब से मोबाइल निकालकर बात करनी शुरू की तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। विनय ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। फैंटम पहुंची और जानकारी ली। इसके बाद विनय ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर भावनपुर कुलदीप सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल छीनने वालों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...