मेरठ, फरवरी 3 -- भावनपुर। अब्दुलापुर निवासी निजामुद्दीन बच्चों के साथ छत पर पतंगबाजी कर रहा था। इसी दौरान एक पतंग कटकर पड़ोसी नजब अली की छत पर जा गिरी। निजामुद्दीन पड़ोसी की छत पर पहुंचा तो नजब अली ने इसका विरोध किया। दोनों में मारपीट हो गई। निजामुद्दीन ने नजब अली पर छत पर पड़ा पत्थर फेंककर मार दिया। इससे नजब चोटिल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...