हरदोई, अगस्त 9 -- पिहानी। विकास खंड के अब्दुल्लानगर स्थित गोशाला में पानी भरने से गोशाला जलमग्न हो गई। आरोप है कि लापरवाही के चलते कई मवेशियों की मौत हो गई। शनिवार को हिन्दू संगठनों के प्रेमी बाबा, संतोष सैनी, राहुल आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके चलते कई मवेशियों की मौत हो गई। किसान नेता राहुल मिश्रा ने भी मवेशियों की मौत का आरोप लगाते हुए संबंधित पर कार्रवाई की मांग की। बीडीओ अरुण कुमार का कहना था कि अचानक पानी बढ़ने पर गोशाला से मवेशियों को कोरिगवा गोशाला में शिफ्ट करा दिया गया। इस दौरान दो चार कमजोर मवेशियों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...