बहराइच, दिसम्बर 31 -- चर्दा, संवाददाता। अब्दुल्लागंज रेंज क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की खुलेआम हरे पेड़ों की कटान हो रही है। लोग बेखौफ होकर हरे पेड़ों को काटकर ट्रालियों के माध्यम से दिन रात लकड़ी लादकर आते-जाते देखे जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन रात ट्रालियां जंगल और ग्रामीण मार्गों से गुजरती देखी जा रही हैं। हरे पेड़ों की कटान से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों का कटान पर्यावरण के लिए बड़ा घातक है। इस संबंध में अब्दुल्लागंज रेंज अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि कटान उनके संज्ञान आया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...