शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- शाहजहांपुर। मोहल्ला अब्दुल्लागंज स्थित एक मैरिज लॉन में रविवार शाम करीब पांच बजे उस समय हंगामा हो गया, जब अवैध निकाह और जबरन धर्मांतरण की सूचना सामने आई। आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही के एक समुदाय विशेष के युवक ने लड़की से बिना शासन की अनुमति के निकाह कर रहा था। जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण के मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश अवस्थी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और मैरिज लॉन का गेट बंद कर दिया, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों का आरोप है कि निकाह की प्रक्रिया पूरी कर कार्यक्रम को दावत-ए-वलीमा का रूप देने की तैयारी चल रही थी। यह भी आरोप लगाया गया कि मैरिज लॉन के स्वामी मोनिस ने पूरे आयोजन में सहयोग किया। संगठन के लोगों का कहना है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास भी क...