नई दिल्ली, मई 4 -- India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया है कि उसने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। यह एक छोटी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। सुरक्षा विशेषज्ञों की मानें तो भारत के पास मिसाइलों की क्षमता पाकिस्तान से कहीं अधिक है। अगर अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल को जवाब देने की बात आएगी तो भारत की अग्नि-1 ही काफी है। अग्नि मिसाइल विशेष रूप से परमाणु हमले के लिए डिजाइन की गई है। पाकिस्तान के स्पेस एंड अपर एडमॉस्फेयर रिसर्च कमीशन (एसयूपीएआरसीओ) द्वारा विकसित अब्दाली (हत्फ-2 के नाम से भी जानी जाती है) एक सामरिक मिसाइल है। दावा है कि यह सतह से सतह पर मार कर सकता है। विस्फोटक पेलोड ले जाने में सक्षम है। इसकी सटीकता सर्कुलर एरर प्रोबेबल (सीईपी) 150 मीटर तक है। यानि यह मिसाइल लक्ष्य भेदने में सटीक है...