कानपुर, नवम्बर 22 -- अखिल भारतीय राजपत्रित अधिकारी संघ (आईओएफजीओए) का तीन दिवसीय अधिवेशन बीजीसीएम- 2025 का समापन 22 को ऑर्डिनेंस क्लब अरमापुर में हुआ। देशभर की आयुध निर्माणियों से आए प्रतिनिधियों ने कैडर से संबंधित मुद्दों के साथ ही रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और ब्रांड के रूप में स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। सरकार के प्रस्तावित अब्जॉर्प्शन पैकेज पर वार्ता का बहिष्कार करने का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। सभी ने एकमत से केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में बने रहने को मंजूरी दी। बैठक में अगले दो वर्षों के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ। टीसीएल हेड क्वार्टर ब्रांच को नया केंद्रीय कार्यकारिणी मुख्यालय चुना गया। अध्यक्ष शशिभूषण चौबे, महामंत्री नितिन त्रिपाठी व एमए सिद्दीकी कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए...