देहरादून, मार्च 4 -- देहरादून। राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में पौड़ी और चमोली के छात्रों ने अपनी काबिलयित का परचम फहराया। मंगलवार को ननूरखेड़ा स्थित एससीईआरटी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में के विजेताओं में इन दोनों जिलों के दो-दो छात्र विजयी रहे। देहरादून और उत्तरकाशी का एक-एक छात्र विजेताओं में शामिल है। विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए निदेशक-एआरटी वन्दना गर्ब्याल ने अबेकस को गणित विषय की बुनियादी स्तर पर मजबूती के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों को बधाई दी। उपनिदेशक शैलेश श्रीवास्तव और जगदीश सजवाण ने कहा कि अबेकस के माध्यम से छात्रों को का मानसिक गणना कौशल,संख्या समझ,आकलन, धैर्य और एकाग्रता तथा गणित विषय के प्रति रूचि आदि का विकास होता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अवीश उनियाल ने बताया कि अबेकस एक ग...