लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अकादमिक बैंक फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ऑफ यूपी (अबेकस) पोर्टल से तेजी से विद्यार्थी जुड़ रहे हैं। अभी तक इस पोर्टल पर 3.54 लाख विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। वह बैंक की तरह अपनी पढ़ाई से जुड़ा डाटा और हासिल किए गए क्रेडिट को उसमें जमा कर रहे हैं। 49 विश्वविद्यालय व 4426 डिग्री कॉलेजों ने पंजीकरण कराया है। अभी तक विद्यार्थी अगर किन्हीं कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ देता था तो उसके अंकों और पढ़ाई से जुड़ा ब्यौरा जुटाना मुश्किल होता था। यही नहीं दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने पर पिछला रिकार्ड जुड़ना भी कठिन हो जाता था। अब इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर उनकी पढ़ाई से जुड़ा ब्यौरा व विभिन्न परीक्षाओं में हासिल किए गए क्रेडिट उपलब्ध रहेंगे। वह उस क्रेडिट को दूसरे संस्थान में आसानी से ट्रा...