हरिद्वार, अप्रैल 22 -- अबेकस यूसी मस कोचिंग सेंटर की ओर से आयोजित की गई 16वीं राज्य स्तरीय अबेकस एवं मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता में हरिद्वार के आर्य नगर स्थित अबेकस सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। लवण्या कश्यप ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। अविका कौशिक दूसरी रनर अप रहीं और दिव्यांश कश्यप तीसरे रनर अप रहे। इसके अलावा अर्थव सिंह, मानित, नव्या और विदित ने भी पुरस्कार जीता। आर्य नगर स्थित यूसी मस कोचिंग सेंटर की संचालिका सुमन कौशिक ने बताया कि यूसी मस कोर्स न केवल बच्चों के मन से गणित के डर को दूर करता है बल्कि अन्य विषयों में भी उनकी एकाग्रता, रुचि और प्रदर्शन में सुधार करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...