गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। घोष कंपनी चौराहे के पास स्थित अबू हुरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण को लेकर जारी आदेश के खिलाफ मंडलायुक्त न्यायालय में दाखिल अपील पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई। अब तीन मार्च को सुनवाई की तिथि तय की गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से 15 फरवरी को जारी इस आदेश के विरूद्ध मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के बेटे शुऐब अहमद ने 18 फरवरी को मंडलायुक्त न्यायालय में अपील दाखिल की थी, जिसमें 19 फरवरी को सुनवाई होनी थी। लेकिन, प्रशासनिक वजहों से मंडलायुक्त, न्यायालय में नहीं बैठ सके, जिसपर मामले में अगली सुनवाई की तारीख 25 फरवरी तय की गई थी। मुतवल्ली के बेटे शुऐब अहमद के अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव के मुताबिक अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण कोर्ट स्थगित रही। मण्डायुक्त की अदालत में अब तीन मा...